
नई दिल्ली 22 जनवरी । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने सत्र 2025-26 से दो बोर्ड परीक्षा की नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत अगर विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में फेल हो जाता है या कम अंक आता है, तो वह एक महीने के भीतर दूसरी परीक्षा देकर पास हो सकता है। CBSE की अधिसूचना के अनुसार, पहली बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित होगी, जबकि द्वितीय बोर्ड परीक्षा 15 मई से 1 जून के बीच होगी। अगर किसी विद्यार्थी को मुख्य परीक्षा में गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन या भाषा में से किसी तीन विषयों में फेल होना पड़ता है या कम अंक आते हैं, तो वह मई में होने वाली दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकता है। गोमतीनगर केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्या एसके अग्रवाल के अनुसार, यह व्यवस्था 2025-26 सत्र से पहली बार लागू की जा रही है। इस परीक्षा में वे विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने मुख्य परीक्षा दी थी, लेकिन प्रश्नों के उत्तर नहीं लिख पाए थे। बोर्ड के मानक के अनुसार विद्यार्थी अंक सुधार के लिए भी पुनः परीक्षा दे सकते हैं। मुख्य और द्वितीय परीक्षा में जो अंक अधिक होंगे, वही अंतिम परिणाम में शामिल किए जाएंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के रूप में आवेदन करना होगा।

















