
हाथरस 22 जनवरी । हाथरस में आज दोपहर हसायन कोतवाली क्षेत्र के पूर्वोत्तर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। यह घटना बस्तोई गांव के पास हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कुछ देर बाद मृतक की पहचान 19 वर्षीय प्रमोद कुमार उर्फ आकाश के रूप में हुई। वह एटा जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र के संतीपुर गांव निवासी ओम प्रकाश का पुत्र था। शाम को उसके परिवार के सदस्य और ससुराल पक्ष के लोग पोस्टमार्टम गृह पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक युवक खेती-बाड़ी का काम करता था। उसकी ससुराल एटा जिले के दूल्हापुर गांव में थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह उसका अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल…
इसी विवाद के बाद वह घर से निकल गया और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के साले रविंद्र ने बताया कि प्रमोद का अपने पिता से हिस्से-बांट को लेकर विवाद हुआ था। रविंद्र के अनुसार, प्रमोद मटर बेचकर आया था और अपने पिता को उसका हिसाब नहीं दे पाया था, जिसके कारण यह विवाद हुआ और उसने यह कदम उठाया। प्रमोद की शादी एक साल पहले हुई थी और उसकी कोई संतान नहीं थी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

















