
हाथरस 22 जनवरी । हाथरस जिले के ऐहन गांव में बुधवार देर शाम बिजली आपूर्ति के दौरान अचानक वोल्टेज बढ़ने से कई घरों के विद्युत उपकरण खराब हो गए। इस घटना से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक वोल्टेज बढ़ने से घरों में लगे बल्ब, इनवर्टर, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी और आरओ जैसे उपकरण काम करना बंद कर गए। स्थिति को देखते हुए कुछ लोगों ने सुरक्षा के लिहाज से अपने घरों की एमसीबी बंद कर दी, लेकिन तब तक कई उपकरण प्रभावित हो चुके थे। पीड़ित पुनीत कुमार ने बताया कि देर शाम बिजली की आपूर्ति के दौरान वोल्टेज में अचानक उतार-चढ़ाव हुआ, जिससे उनके घर के बिजली उपकरण खराब हो गए। उन्होंने बिजली विभाग को सूचना दी थी। इसी तरह सर्वेश और तुलसी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने भी उपकरण खराब होने की जानकारी दी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी न हो। इस संबंध में ऐहन बिजली घर के अवर अभियंता (जेई) ने बताया कि उनके संज्ञान में फिलहाल ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत प्राप्त होती है, तो नियमानुसार आवश्यक जांच और कार्रवाई की जाएगी।

















