
हाथरस 22 जनवरी । हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में एक महिला ने जंगल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, यह घटना 18 जनवरी को सुबह करीब 7 बजे हुई, जब वह जंगल में शौच के लिए गई थी। टीकरी खुर्द गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जब वह शौच कर रही थीं, तभी रिंकू वहां आया और उन्हें जबरन पकड़ लिया। पीड़िता के अनुसार रिंकू ने उनके साथ अश्लील हरकतें कीं। जब पीड़िता ने चिल्लाना शुरू किया, तो आरोपी रिंकू उन्हें गाली देकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए थे। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी है। कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कर कारवाही की जा रही हैl

















