Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 22 जनवरी । विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरेरा के माजरा नगला डांडा से होकर नहर किनारे बहने वाला माइनर नाला, जो एटा जनपद के गांव जमालपुर स्थित ईशन नदी में जाकर मिलता है, बीते चार–पांच वर्षों से साफ नहीं किया गया है। नाले की सफाई न होने के कारण क्षेत्रीय किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, जिससे किसानों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। नाले की दुर्दशा के चलते ग्राम पंचायत जरेरा, सीतापुर, नगला डांडा एवं मैदामई के किसानों को बरसात व नहर में पानी आने के समय गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों का कहना है कि यह माइनर नाला विशेष रूप से बरसात एवं नहर बंबा के अतिरिक्त पानी को निम्न क्षेत्र से निकालने के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन वर्षों से सफाई न होने के कारण पानी खेतों में भर जाता है। किसानों ने बताया कि जलभराव की स्थिति में सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो जाती है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। काश्तकारों ने इस समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ को लिखित शिकायत देने के साथ-साथ समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वहीं सिंचाई विभाग में शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा यह कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है कि यह माइनर नाला उनके विभाग के अंतर्गत नहीं आता, बल्कि यह ड्रेनेज विभाग के अधीन है। ऐसे में किसान असमंजस की स्थिति में हैं कि वे आखिर किस विभाग और किस अधिकारी से गुहार लगाएं। क्षेत्रीय किसान रिंकेश, मोहित, जयवीर सिंह, मुकेश कुमार, सुनील, पिंटू, प्रमोद, पुष्पेंद्र, राजू, राहुल एवं रवेंद्र पाल ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए माइनर नाले की तत्काल सफाई कराए जाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page