
सिकंदराराऊ 22 जनवरी । ट्रामा सेंटर को मानक के अनुरूप संचालित कराने और जिले में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में चल रहा हस्ताक्षर अभियान आज अपने आठवें दिन सुआ, मोहनपुरा और नौजरपुर पहुंचा। यहां जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य व्यवस्था की खराबी के खिलाफ ग्रामीणों ने जबरदस्त समर्थन देते हुए बड़ी संख्या में हस्ताक्षर किए। ग्रामीणों ने इस अभियान को अपना आंदोलन मानकर समर्थन किया और अस्पतालों में सुविधाओं की कमी पर आक्रोश जताया। अभियान के संयोजक डा. राकेश सिंह राणा ने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधियों को आम जनमानस की कोई चिंता नहीं है। जनपद में इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में केवल एक एनेस्थीसिया डॉक्टर तैनात है, जिसे सिकंदराराऊ में मात्र दो दिन के लिए नियुक्त किया गया है, और सरकार इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। डा. राणा ने बताया कि सिकंदराराऊ ट्रामा सेंटर में आज तक एमआरआई मशीन, सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड और वेंटिलेटर जैसी आवश्यक जीवनरक्षक सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक कंपनी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को एक्सा मशीन दान की गई, लेकिन सरकार इसे भी अपनी उपलब्धि बताकर प्रचार कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने आगे कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि आम जनता के जीवन और भविष्य की है। जब तक ट्रामा सेंटर को पूरी तरह से चालू कर सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई जातीं, तब तक यह अभियान जारी रहेगा। इस दौरान अभियान में राजवीर सिंह, प्रधान पुनीत सिंह राणा, सुनील कुमार सिसोदिया, सोबरन सिंह कश्यप, पूर्व प्रधान दिनेश कश्यप, सुबोध कुमार, सुभाष चंद्र कश्यप, मुकेश कुमार कश्यप, अजीत कुमार राघव, जसवंत सिंह, उमेश शर्मा, संजय सिसोदिया, संजय चौहान, सत्यवीर सिंह चौहान, डोरी लाल बघेल, राम प्रकाश बघेल, मुन्नालाल बघेल, रिंकू यादव ठाकुर, विजय प्रताप सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

















