
हाथरस 22 जनवरी । जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस “गूंज” द्वारा नव वर्ष उत्सव के साथ-साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तालाब चौराहे स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। यह शुभ कार्य वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, चार्टर प्रेसिडेंट दीप्ति वार्णेय और आईपीपी माधुरी वार्णेय द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सीमा शर्मा ने सभी सदस्यों का आत्मीयता से स्वागत किया। तत्पश्चात पंक्चुअलिटी, सरप्राइज गेम्स और तंबोला जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार एवं गिफ्ट्स प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने स्नैक्स का आनंद लिया तथा आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। अंत में सभी को रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए। समाज सेवा के तहत कार्यक्रम के दौरान दो अनाथ बहनों को राशन सामग्री एवं गैस स्टोव प्रदान किए गए। वहीं मुख्य आकर्षण के रूप में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को दोबारा आयोजित किया गया। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और दो चालकों को हेलमेट भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि हेलमेट पहनना केवल नियम नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा है। कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, चार्टर प्रेसिडेंट दीप्ति वार्णेय, आईपीपी माधुरी वार्णेय, अध्यक्ष सीमा शर्मा, सचिव नमिता गोयल, कोषाध्यक्ष कुसुम वार्णेय, ईशा वर्मा, पिंकी शर्मा, रागिनी वार्णेय, कल्पना गुप्ता, सीता वार्णेय, रितु वार्णेय सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

















