
हाथरस 22 जनवरी । विकास खण्ड मुरसान कार्यालय परिसर में भारत सरकार की महत्वपूर्ण लाभार्थी परक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत विकास खंड मुरसान, जनपद हाथरस में क्षेत्र पंचायत मुरसान द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री मॉडल आवास का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीमा रामवीर उपाध्याय जी (अध्यक्ष जिला पंचायत हाथरस) एवं ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति में नव निर्मित मॉडल आवास का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह (खंड विकास अधिकारी मुरसान), निर्दोष कुमार (अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मुरसान), सोमेन्द्र शर्मा (लेखाकार, विकास खंड मुरसान), ज्ञानदीप शर्मा (एडीओ, आयीएसबी, विकास खंड मुरसान) के साथ समस्त कार्यालय स्टाफ, स्थानीय नागरिक एवं अन्य जन सामान्य उपस्थित रहे।

















