
हाथरस 22 जनवरी । डाक विभाग के सहयोग से उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए हाथरस में आधार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प आगामी 24 जनवरी को बागला डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। सीडीओ पीएन दीक्षित ने बताया कि इस आधार कैम्प में नागरिकों को नए आधार कार्ड बनवाने तथा आधार में आवश्यक संशोधन/अपडेट एवं त्रुटि सुधार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि जिन नागरिकों को आधार से संबंधित कोई भी कार्य कराना है, वे निर्धारित तिथि पर अपने आवश्यक अभिलेखों के साथ कैम्प में उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।

















