
हाथरस 22 जनवरी । समाजवादी पार्टी कार्यालय, हाथरस में प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी ने राजनीति को सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का सशक्त औजार माना। उन्होंने जीवन भर वंचित, शोषित एवं पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनकी सादगी, स्पष्ट विचारधारा और वैचारिक ईमानदारी आज की राजनीति के लिए भी प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम के दौरान SIR में नाम दर्ज न होने के बावजूद नागरिकों के घरों पर नोटिस पहुंचने के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि बिना स्पष्ट जानकारी के आम जनता को नोटिस भेजा जाना भ्रम और भय का माहौल पैदा कर रहा है। उपस्थित साथियों ने नागरिकों से अपील की कि वे घबराने के बजाय अपने दस्तावेजों की जांच करें, तथ्यों को समझें और संगठित होकर अपनी बात रखें। इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया गया कि समाजवादी पार्टी आम जनता के अधिकारों के साथ मजबूती से खड़ी है और किसी भी प्रकार की प्रशासनिक मनमानी या अन्याय के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करती रहेगी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा के साथ अजय सिकरवार, मेहराज कुरेशी, अनुज उपाध्याय, बनी सिंह बघेल, धीरज पाण्डेय, राणाप्रताप सिसोदिया, साकेत कुमार राहुल, टेकपाल कुशवाहा, चिराग वार्ष्णेय, चिंटू शर्मा, इमरान खान, वकील, विपिन, सहबाज कुरैशी, अकील कुरेशी, नीरज नागर, सतीश लोधी, भूमिपाल सिंह, सतेन्द्र शर्मा, देवकीनंदन गोला, संदीप बाल्मीकि, धर्मेंद्र नागर एवं राहुल सागर सहित अनेक समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

















