हाथरस 22 जनवरी । अलीगढ़ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में कल 23 जनवरी को श्री विनोदम रिसोर्ट में शाम 6:30 बजे से अमर उजाला की ओर से सुर संध्या : ‘राधा तेरे नाम की’ भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है । इस भव्य आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायिका ब्रज रस अनुरागी वृंदावन की पूर्णिमा (पूनम दीदी) अपने मधुर और भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देंगी। इस भजन संध्या में श्रद्धालु राधा-कृष्ण की भक्ति में सराबोर नजर आएंगे और उन्हें हाथरस में ही वृंदावन जैसा आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम एक अनूठी और भव्य सुर संध्या के रूप में सजाया गया है। राधा-कृष्ण के इन भजनों के माध्यम से श्रद्धालु भक्ति के विभिन्न रसों का आनंद लेंगे और पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठेगा।
भजन गायिका पूर्णिमा (पूनम दीदी) द्वारा
“मुझे अपने ही रंग में रंग ले”,
“राधे राधे राधे श्री राधे”,
“बांसुरी”,
“नंद लाला बृज में आये”,
“श्याम मोरे नैनन आगे रहियो”,
“तू जितने मर्जी दुःख दे दे”,
“आ जा श्यामा तेरी याद आई”,
“तेरे बिना घनश्याम”
जैसे अनेक लोकप्रिय और भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

















