
हाथरस 22 जनवरी । टीवी18 नेटवर्क ने अपने हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 18 इंडिया के पॉलिटिकल एडिटर यतेन्द्र शर्मा को एक साथ कई नई और अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, नेटवर्क ने यतेन्द्र शर्मा को दिल्ली ब्यूरो के रिपोर्टर्स का हेड नियुक्त करने के साथ-साथ टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर एंकरिंग की जिम्मेदारी भी दी है। नई भूमिका में यतेन्द्र शर्मा राजनीतिक कवरेज की प्लानिंग, रिपोर्टर्स के मूवमेंट और स्टोरी आइडियेशन का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही वह डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए दो साप्ताहिक पॉलिटिकल पॉडकास्ट भी होस्ट करेंगे। दिल्ली रिपोर्टिंग टीम को लीड करते हुए वह हाई-इम्पैक्ट स्टोरीज़ और ब्रेकिंग न्यूज पर विशेष फोकस रखेंगे। इतना ही नहीं, यतेन्द्र शर्मा चैनल के डिबेट शोज़ में गेस्ट के तौर पर भी नजर आएंगे और हर सप्ताह सुबह के एक प्रमुख बुलेटिन की एंकरिंग भी करेंगे। इसके अलावा चैनल के इवेंट्स और कॉन्क्लेव्स के लिए मेहमानों की व्यवस्था में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। गौरतलब है कि जिले की तहसील सासनी निवासी यतेन्द्र शर्मा पिछले करीब पांच वर्षों से टीवी 18 नेटवर्क के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने फरवरी 2021 में न्यूज 18 इंडिया जॉइन किया था। इससे पहले वह इंडिया न्यूज में लंबी पारी खेल चुके हैं। यतेन्द्र शर्मा बड़ी खबरें ब्रेक करने के लिए जाने जाते हैं और पॉलिटिकल बीट पर उनकी बीजेपी, RSS और विभिन्न मंत्रालयों में मजबूत पकड़ मानी जाती है। एंकरिंग के साथ-साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग में भी उनकी खास पहचान है। हमारा हाथरस न्यूज़ की ओर से यतेन्द्र शर्मा को नई जिम्मेदारियों के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।


















