
हाथरस 21 जनवरी । हाथरस में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम दिन मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। यह मतदान जिला न्यायालय परिसर के साथ-साथ सिकंदराराऊ और सादाबाद में भी आयोजित किया गया, जहां अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अधिवक्ताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह जीवंत बना रहा। पूरे प्रदेश में बार काउंसिल सदस्य पद के लिए कुल 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला प्रदेशभर के लगभग 2.5 लाख मतदाता करेंगे। हाथरस जिले में करीब 1250 अधिवक्ताओं ने इस मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए था। बार काउंसिल के इस चुनाव में प्रदेशभर में कुल 2,49,808 मतदाता पंजीकृत हैं और इसके माध्यम से बार काउंसिल के 25 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है। हाथरस मुख्यालय के अंतर्गत दो दिन चली मतदान प्रक्रिया में पहले दिन 290 और दूसरे दिन 604 मतदाताओं ने वोट डाले। जिला न्यायालय, कलेक्ट्रेट, हाथरस एवं तहसील सासनी क्षेत्र के अंतर्गत कुल 87.21 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने मतदान कर चुनाव में सक्रिय सहभागिता निभाई। यह चुनाव न केवल बार काउंसिल संगठन की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बल्कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और न्याय व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगा।
















