
हाथरस 21 जनवरी । किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले सैकड़ों किसान कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट प्रशासन को सौंपा, जो ओसी कलेक्ट्रेट के माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक प्रेषित किया जाएगा। धरना स्थल पर मौजूद किसानों ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा ट्यूबवेल के लिए किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन इससे वे अपनी फसलों की समुचित सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों की मांग है कि ट्यूबवेल के लिए रात में भी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे वे समय पर सिंचाई कर सकें और फसल को नुकसान से बचा सकें। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला उपाध्यक्ष मंगलेश यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली व्यवस्था की समस्या के कारण किसान पहले से ही परेशान हैं। दिन में बिजली मिलने से खेतों में सिंचाई करना मुश्किल हो जाता है, वहीं रात में बिजली न मिलने से फसल प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की कि किसानों के हित में बिजली आपूर्ति की समय-सारिणी में बदलाव किया जाए। इसके साथ ही किसानों ने जिले की खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा भी उठाया। उनका कहना है कि कई सड़कों की हालत काफी खराब है और लंबे समय से उनकी मरम्मत नहीं हुई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। धरने के दौरान ओसी कलेक्ट्रेट मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुना। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उठाई गई सभी मांगों को संबंधित अधिकारियों और शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा तथा समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करने को मजबूर होंगे।
















