
हाथरस 21 जनवरी । हाथरस जिले के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर पैदल जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।इस हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।युवक को सड़क पर लहूलुहान पड़ा देख मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।वही हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दे दी गई। वही परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र गांव बरसे निवासी हरवीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश उम्र 40 वर्ष तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहा था तभी सड़क पार करते किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी,इस हादसे में युवक को मौत हो गई।वही परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हादसे में युवक की मौत की सूचना इलाका पुलिस को दे दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और हादसे की छानबीन में जुट गई।
















