
हाथरस 21 जनवरी । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने अपने पति पर जेठानी की बहन से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया हैl पत्नी द्वारा इस बात का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट का आरोप हैl मारपीट में घायल पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसका उपचार जिला अस्पताल में करायाl शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला का आरोप है कि उसके पति के संबंध जेठानी की बहन से शादी से पहले से हैंl इस बात की जानकारी विवाहिता को हुई तो उसने पति का विरोध कियाl पत्नी द्वारा किए गए विरोध से गुस्सा आए पति व ससुराल के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट कीl जिससे वह घायल हो गईl इस मामले की शिकायत पुलिस से की गईl पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजाl अब पुलिस तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl
















