
हाथरस 21 जनवरी । हाथरस जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर में देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में दुकान के भीतर रखी लाखों रुपये की दवाइयां और कीमती सामान जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा निवासी तुषार गर्ग पुत्र रविंद्र गर्ग का गांधी चौक स्थित ‘गर्ग मेडिकल स्टोर’ के नाम से प्रतिष्ठान है। रोज की तरह संचालक दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। रात करीब 1.30 बजे दुकान के अंदर से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इसकी जानकारी तुरंत दुकान स्वामी को दी। हादसे की खबर मिलते ही दुकान मालिक बदहवास होकर मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर स्टेशन को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और फायर फाइटर्स मौके पर पहुंच गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फायर फाइटर्स को मोर्चा संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, इस दौरान दुकान में रखा लाखों का स्टॉक और फर्नीचर जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। पीड़ित दुकानदार के अनुसार इस घटना में उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।
















