
सिकंदराराऊ (हसायन) 21 जनवरी । कोतवाली क्षेत्र के सिकन्दराराऊ–जलेसर मार्ग स्थित जरैरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जरेरा की वर्तमान महिला प्रधान मीना देवी ने गांव के ही एक व्यक्ति गौरव पुत्र रघुराज पर विकास कार्य की जांच के नाम पर डरा-धमकाकर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए थाना हसायन कोतवाली में लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रधान मीना देवी ने बताया कि 30 सितंबर 2025 को ग्राम जरेरा के माजरा सराय में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य की जांच के नाम पर गौरव ने उनसे 30 हजार रुपये की मांग की थी, जिसके डर से उन्होंने 20 हजार रुपये दे दिए। इसके अलावा 14 जनवरी 2026 को पंचायत में आर.आर.सी. सेंटर की जांच कराने के नाम पर गौरव ने 17 जनवरी 2026 की शाम करीब साढ़े पांच बजे उनसे 1 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो जांच रोककर साट आउट करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौरव कई बार इसी तरह डरा-धमका कर अवैध वसूली करता रहा है और इसके प्रमाण के रूप में यूपीआई ट्रांजैक्शन की फोटो भी उनके पास मौजूद हैं। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी प्रधानी के काम की देखरेख मयंक कौशिक पुत्र दयाशंकर कर रहे हैं, जिनके मोबाइल नंबर से 2 फरवरी 2022 को 2 हजार रुपये, 13 मई 2022 को 2 हजार रुपये, 23 अगस्त 2022 को 900 रुपये, 3 फरवरी 2023 को 30 हजार रुपये और 3 फरवरी 2023 को 3 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से भेजे गए, जिनके फोटो संलग्न हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला प्रधान की लिखित तहरीर के आधार पर 19 जनवरी को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।















