
हाथरस 21 जनवरी । आज जिला पंचायत हाथरस की बोर्ड बैठक जिला पंचायत हाथरस कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष सीमा उपाध्याय की अध्यक्षता में आहूत की गयी। अध्यक्ष की अनुमति से सर्वप्रथम अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, हाथरस द्वारा गत बैठक दिनांक-29 मार्च 2025 की कार्यवाही विस्तृत रूप से सदन के समक्ष पढ़कर सुनाई गई एवं सदन द्वारा बहुमत से गत बैठक की पुष्टि की गयी। जिला पंचायत हाथरस का पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 रू० 49.59 करोड़ एवं मूल बजट वित्तीय वर्ष 2026-27 रू० 32.24 करोड़ का सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया है। जिला पंचायत हाथरस द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग एवं केन्द्रीय वित्त आयोग (टाइड/अनटाइड) योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशि से बनायी गयी कार्ययोजना सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत की गयी, साथ ही सम्पत्ति एवं विभाकर निर्धारण वर्ष 2025-26 की कर सूची का अनुमोदन प्रदान किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सीमा उपाध्याय के साथ सदर विधायक अंजुला माहोर, विधायक सिकन्दराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा एवं इनके साथ-साथ ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे, और जिला पंचायत के सदस्य उमाशंकर गुप्ता, इन्द्रजीत, कु० राधा, शीला देवी, राना जादौन, मनोज कुमार, आरती, निहाल सिंह, पिंकी, गजराजखण्ड सिंह, केशवदेव, ईशान चौधरी, उमेद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, वरुण कुमार, सुमन यादव, गुंजन शर्मा, प्रीति सिंह, पंजालाल एवं प्रभा सिंह आदि सदस्य एवं मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में कुल 27 निर्वाचित/पदेन सदस्यों द्वारा जिला पंचायत हाथरस की बोर्ड बैठक में प्रतिभाग किया गया। अन्त में अध्यक्ष द्वारा आगन्तुक उपस्थित विधायकों, ब्लॉक प्रमुख, सदस्य एवं समस्त कार्मिक कर्मचारियों-अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
















