
हाथरस 21 जनवरी । आज नगर पालिका ने शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए जोरदार अभियान चलाया। घंटाघर चौराहा से लेकर मधुगढ़ी और इगलास रोड तक प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि वे नाले से पीछे तक ही दुकानें स्थापित रखें और नालों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। अभियान उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह एवं अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें नगर पालिका के सभी अधिकारी मौजूद रहे। अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसका उद्देश्य शहर में सफाई, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना तथा नालों और सड़कों पर अवैध कब्जों को समाप्त करना बताया गया। शहर में बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। विशेष रूप से प्रमुख अस्पतालों के सामने सड़क किनारे खड़े टुपहिया वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सदर राज बहादुर सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पतालों के सामने अवैध पार्किंग के कारण एंबुलेंस और मरीजों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि निर्धारित पार्किंग स्थल के अलावा कहीं भी वाहन खड़ा करने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद रही और वाहन चालकों को चेतावनी दी। अभियान की कार्रवाई देखकर अतिक्रमणकारियों और वाहन चालकों में खलबली मची, कई लोगों ने खुद ही अपने अतिक्रमण हटाकर नियमों का पालन करना शुरू कर दिया। प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त रखा जा सके।
















