
हाथरस 21 जनवरी । विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र ऐहन पर 8 एमवीए पावर परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) स्थापित किए जाने का कार्य किया जाएगा। उक्त कार्य के कारण प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र ऐहन से निर्गत सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है।

















