
सिकंदराराऊ 21 जनवरी । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में “भारतीय सड़क सुरक्षा माह–2026” के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत नवोदय विद्यालय अगसौली में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एस. अस्थाना एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भगवान सिंह की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात नियमों की जानकारी का अभाव अथवा जानकारी होने के बावजूद उनका पालन न करना है। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत या मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाने, स्टंट बाइकिंग से बचने तथा गलत दिशा में वाहन न चलाने की विशेष अपील की गई। साथ ही वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हॉर्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करने, वाहन की क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को यातायात नियमों से संबंधित पैम्फलेट वितरित किए गए तथा सभी को सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। अधिकारियों ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और आमजन का जीवन सुरक्षित रहेगा।
















