
हाथरस 21 जनवरी । हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव हतीसा भगवंतपुर में स्थित एक गत्ता फैक्ट्री और गोदाम में आज तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाने में दमकल विभाग को करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का गत्ता और अन्य सामान जलकर राख हो गया। सुबह फैक्ट्री के अंदर से अचानक धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही नीता पैकर्स के मालिक फैक्ट्री मालिक तरुण शर्मा पुत्र चंद्रशेखर शर्मा मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
इसके बाद फायर स्टेशन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के दौरान पानी की कमी के चलते फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग फैक्ट्री के अंदर तक फैल चुकी थी, जिस कारण दमकल कर्मियों को दीवारें तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा। करीब 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक फैक्ट्री परिसर पूरी तरह धुएं से भर चुका था और अंदर रखा सारा गत्ता व अन्य सामान जलकर नष्ट हो चुका था। आग बुझाने के दौरान फैक्ट्री की कई दीवारों को तोड़ना पड़ा, जिससे भवन को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन और दमकल विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

















