
हाथरस 20 जनवरी । कल 21 जनवरी दिन बुधवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र लाडपुर पर तकनीकी कार्य किया जाएगा। उपकेंद्र पर 5 एमवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 8 एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना है। इस कार्य के चलते प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक लाडपुर 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से निर्गत सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समयावधि को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें। कार्य पूर्ण होने के पश्चात विद्युत आपूर्ति पुनः सुचारू कर दी जाएगी।

















