
सिकंदराराऊ 20 जनवरी । सिकंदराराऊ के कासगंज रोड पर सोमवार देर रात एक फेरीवाले के साथ मारपीट और उसकी कार में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने ईंट-पत्थर मारकर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला शाहबुद्दीन गंज निवासी बहार मियां पुत्र शकील सोमवार रात काम खत्म कर कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कासगंज रोड पर बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने बहार मियां के साथ मारपीट की और कार पर ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शोर सुनकर बहार मियां के दोस्त मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत 112 पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। कोतवाली प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ित को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

















