
हाथरस 20 जनवरी । दिन में तेज धूप और शाम-रात में बढ़ती ठंड के चलते बच्चे मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिले के अस्पतालों में ऐसे बच्चों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 150 से अधिक बच्चे बुखार, खांसी और जुकाम के इलाज के लिए पहुंचे। निजी अस्पतालों में भी बच्चों की भीड़ बढ़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी का सीधा असर बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ रहा है, जिसके कारण वे जल्दी बीमार हो रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार ने अभिभावकों को सर्दी के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे बीमार महसूस करें तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। डॉ. कुमार ने बचाव के लिए यह भी कहा कि बच्चों को पूरे बाजू के कपड़े पहनाकर रखें, ठंडी चीजें खाने से बचाएं और गुनगुने पानी से ही नहलाएं।

















