हाथरस 20 जनवरी । हाथरस शहर में संस्कृति यूनिवर्सिटी की ओर से सीनियर करियर कोच श्री आकाश शर्मा द्वारा एक संक्षिप्त एवं प्रभावशाली काउंसलिंग सेशन आयोजित किया गया। यह सत्र राजेंद्र लोहिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल एवं वसुधा इंस्टीट्यूट में संपन्न हुआ। सेशन में विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहने, मोटिवेशन और भविष्य की टेक्नोलॉजी आधारित करियर संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया गया। संस्कृति यूनिवर्सिटी ने विशेष रूप से फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस जैसे आधुनिक व इंडस्ट्री-फोकस्ड प्रोग्राम्स को छात्रों के सामने प्रस्तुत किया। इस पहल के माध्यम से संस्कृति यूनिवर्सिटी ने छात्रों को सही करियर दिशा, आत्मविश्वास और टेक-एरा के अनुरूप शिक्षा विकल्पों से जोड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।


















