
हाथरस 20 जनवरी । दून पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने “संस्कृति उत्सव 2025-26” में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। आज दून पब्लिक स्कूल के छात्र कक्षा नौवीं के अनुराग शर्मा ने “उत्तरप्रदेश पर्व – हमारी संस्कृति, हमारी पहचान” के तहत धर्म समाज इंटर कॉलेज अलीगढ़ के सभागार में आयोजित जनपद/तहसील स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बांसुरी वादन में अपनी मधुर एवं भावपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायक मंडल एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उन्हें प्रथम पुरस्कार, गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा वह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित भी हुए। इस प्रस्तुति में आलोक अग्रवाल ने तबले पर संगत देकर बांसुरी वादन को और भी प्रभावशाली बनाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जे. के. अग्रवाल ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि यह सफलता अनुशासन, निरंतर अभ्यास एवं आत्मविश्वास का परिणाम है। उन्होंने अनुराग शर्मा और आलोक अग्रवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

















