
हाथरस 20 जनवरी । जैन समाज के आचार्य श्री नमोस्तु सागर जी महाराज 22 जनवरी को हाथरस आ रहे हैं और उनका मंगल प्रवेश धूमधाम के साथ बैंड-बाजों के बीच संपन्न होगा। श्री जैन नव युवक अध्यक्ष उमा शंकर जैन ने बताया कि गुरुदेव के स्वागत के लिए विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर भी उपस्थित रहेंगी। अध्यक्ष उमा शंकर जैन ने यह भी बताया कि गुरुदेव का मंगल विहार मथुरा से हाथरस के लिए 19 जनवरी को शुरू हुआ था और गुरुदेव आज राया पहुंच चुके हैं। 21 जनवरी को उनका मुरसान में कार्यक्रम होगा, जहां से वे 14 किलोमीटर पैदल विहार कर 22 जनवरी को प्रातः 9 बजे हाथरस में मंगल प्रवेश करेंगे। जैन समाज के महिला-पुरुषों द्वारा उनकी भव्य आगवानी की जाएगी। अध्यक्ष ने समाज के सभी आचार्य श्री और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस मंगल विहार में बड़ी संख्या में शामिल हों। गुरुदेव का प्रवास हलवाई खाना स्थित जैन संत भवन में रहेगा।

















