
हाथरस 20 जनवरी । श्री अग्रवाल सभा रजि. हाथरस द्वारा मैक्स हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन चावड़ गेट हाथरस स्थित टालीवाल धर्मशाला में किया गया। शिविर में मैक्स हॉस्पिटल, नोएडा की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा रोग परामर्श के साथ-साथ ईसीजी, बीएमडी, शुगर एवं ब्लड प्रेशर आदि की जांच नि:शुल्क की गई। शिविर का शुभारंभ महाराजा श्री अग्रसेन जी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर आरके सिंह एवं डिप्टी कमिश्नर पीके गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर मयंक जैन उपस्थित रहे। अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। मैक्स हॉस्पिटल नोएडा से आए डॉ. अभिषेक गुलिया, डॉ. रोहन सिन्हा, डॉ. तुषार धवन, डॉ. तनवीर हसन, डॉ. वर्षा कुमारी, कैंप निदेशक श्री राम प्रकाश मुखिया एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा कुल 217 व्यक्तियों को परामर्श एवं जांच सुविधा प्रदान की गई। शिविर में आए सभी डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ का भी स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया।

श्री अग्रवाल सभा की ओर से प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल (बैंक वाले), कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल (किराना), महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल (एडवोकेट), वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल (सर्राफ), कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मंत्री लोकेश अग्रवाल (हींग वाले), संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल (फॉल वाले), मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल (दाल वाले), दिलीप पोद्दार (एडवोकेट) सहित राजेश तायल, मनीष अग्रवाल (पीपा), सुरेश चंद्र अग्रवाल (ठेकेदार), सुरेश चंद्र कनोडिया, दिनेश चंद्र सेकसरिया, राकेश बंसल (हींग वाले), सुरेश अग्रवाल (बर्तन वाले), अनुज अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल उदय, विपुल सिंघानिया, मोहन सिंघल (बैग वाले), अजय अग्रवाल (घी वाले), कृष्ण गोपाल, गौरव तायल, गौरव अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, प्रदीप बंसल, वंशित अग्रवाल सहित सैकड़ों अग्रवाल बंधु उपस्थित रहे।

















