
हाथरस 20 जनवरी । अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा द्वारा आज पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं एवं जनपद के थानों का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय में स्थित आकिंक शाखा, एलआईयू शाखा, वीआईपी सेल, सीसीटीवी सेल, आईजीआरएस शाखा, मॉनिटरिंग सेल, मानवाधिकार सेल, लोक शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष किशोर इकाई सहित अन्य कार्यालयों का गहन अवलोकन किया। इस दौरान अभिलेखों, रजिस्टरों, कंप्यूटरीकृत कार्यप्रणाली, साफ-सफाई, अनुशासन एवं कार्यालयीन व्यवस्थाओं की जांच करते हुए उपस्थित पुलिसकर्मियों को कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्ध निस्तारण एवं आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित थाना साइबर अपराध का निरीक्षण किया गया, जहां अभिलेखों की जांच कर साफ-सफाई, कार्यालय रिकॉर्ड को अद्यावधिक रखने तथा कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए गए। इसी क्रम में थाना मुरसान का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिशन शक्ति केंद्र, सीसीटीएनएस कक्ष, आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्रों, ऑपरेशन पहचान के अंतर्गत डाटा फीडिंग, डायल-112 इवेंट फीडिंग, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, बैरक, मैस एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना कार्यालय में रखे विभिन्न रजिस्टरों को चेक करते हुए अभिलेखों को समय से अद्यतन रखने तथा शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण और मुकदमों की प्रभावी पैरवी के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने शीत ऋतु के दौरान रात्रि में होने वाली चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, बैंक व एटीएम की सुरक्षा हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने तथा नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहकर भ्रमण करने, अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने एवं आमजन के साथ शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

















