Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 19 जनवरी । विकासखंड क्षेत्र हाथरस–सिकंदराराऊ राजमार्ग पर स्थित गांव नगला कांच में रेलवे लाइन के पास रीठम झील के निकट, ग्राम पंचायत सलेमपुर की सीमा अंतर्गत ग्राम समाज की जलाशय नुमा पोखर में अवैध रूप से मछली पकड़ने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पोखर पर लगे एक सूचना बोर्ड के अनुसार यह जलाशय मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड नगला कहारान, ग्राम सलेमपुर, हाथरस के नाम दर्ज है, जिसका पंजीकरण संख्या 729/27/01/2016, संघ संख्या 000470, रकबा 2.212 हेक्टेयर एवं गाटा संख्या 163 ज्ञ/ज अंकित है। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत की इस पोखर की गहराई लगभग 14 फीट है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत की ओर से इस पोखर में किसी भी प्रकार की मछली नहीं डाली गई है। वर्षा ऋतु के दौरान आसपास के क्षेत्रों से जंगली मछलियां इसमें आ गई हैं। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा पोखर में भरे पानी को डीजल इंजन की सहायता से बाहर निकालकर, अवैध तरीके से पोखर को खाली कर मछलियां पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। पोखर के पास ही वन विभाग की भूमि एवं रीठम झील स्थित होने के कारण मछली पकड़े जाने की सूचना पर हाथरस वन विभाग रेंज एवं सिकंदराराऊ उप वन रेंजर को जानकारी मिली। सूचना मिलते ही हाथरस महिला वन उपनिरीक्षक, सिकंदराराऊ वन रेंजर, वन बीट प्रभारी सहित कुल छह कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पोखर से पानी निकालने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे तीन डीजल इंजनों को बंद कराया और मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों से कार्य संबंधी अनुमति व वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन मजदूर कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सके। हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों के बिना अंतिम निर्णय लिए मौके से चले जाने के बाद, आरोप है कि मजदूरों ने पुनः पोखर से पानी की निकासी का कार्य शुरू कर दिया। इस संबंध में हाथरस वन रेंजर अमित कुमार ने बताया कि यह मामला वन विभाग के प्रत्यक्ष अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तालाब वन विभाग के अंतर्गत नहीं आते, जबकि वेटलैंड वन विभाग के अंतर्गत होते हैं। मौके पर मत्स्य एवं राजस्व विभाग से संबंधित बोर्ड भी लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें वाइल्ड स्पीशीज जैसे मछली व कछुआ पकड़कर शिकार किए जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पाया गया कि कुछ निजी लोग तालाब का पानी एक स्थान से दूसरे स्थान पर निकाल रहे थे, जिसे तत्काल रोक दिया गया है। संबंधित प्रकरण जिस विभाग से जुड़ा होगा, उसे सूचित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए अवगत करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page