
सासनी 19 जनवरी । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) प्रखंड सासनी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक रविवार को आर्य समाज द्वारा संचालित श्री दयानंद बाल मंदिर, सासनी परिसर में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि किसी भी संगठन की वास्तविक शक्ति उसके कार्यकर्ताओं की एकजुटता और समर्पण में निहित होती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत मतभेद भुलाकर टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया, जिससे संगठन की जड़ें धरातल पर और अधिक मजबूत हो सकें। वहीं जिला संगठन मंत्री देवराज कर्मयोगी ने संगठन की विशिष्ट आचार पद्धति पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन, सेवा भाव और वैचारिक स्पष्टता को संगठन की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के हितों की रक्षा के लिए कार्य करने की शैली का प्रभावी होना अत्यंत आवश्यक है। बैठक के दौरान नव-नियुक्त जिला उपाध्यक्ष डॉ. अमित भार्गव एवं जिला विशेष संपर्क प्रमुख डॉ. विकास सिंह का अंगवस्त्र पहनाकर व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में डॉ. अमित भार्गव ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन को हर स्तर पर मजबूत करना तथा सभी प्रखंडों को सक्रिय और सुदृढ़ बनाना होगी। वहीं डॉ. विकास सिंह ने अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए संगठन के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक में जिला सेवा प्रमुख विद्याभूषण गर्ग ने आगामी रामोत्सव कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। बजरंग दल के विभाग संयोजक हर्षित गौड़ ने गौ-सेवा एवं गौ-रक्षा को वर्तमान समय की आवश्यकता बताते हुए युवाओं से इस पुनीत कार्य में सक्रिय सहभागिता की अपील की। इस अवसर पर जिला बलोपासना प्रमुख शिवा राणा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख गौरव प्रजापति, अंकित उपाध्याय (प्रखंड संयोजक, बजरंग दल), चंद्रेश गर्ग (प्रखंड उपाध्यक्ष), सचिन भार्गव (प्रखंड सह मंत्री), जितेंद्र सिंह देदामई (खंड अध्यक्ष), अमन भार्गव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन प्रखंड मंत्री जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया। अंत में प्रखंड उपाध्यक्ष हेमंत कौशल ने सभी आगंतुक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

















