
हाथरस 19 जनवरी । खातेदारों एवं सह-खातेदारों के गाटों के अंश निर्धारण में हुई त्रुटियों एवं लोप के सुधार के उद्देश्य से परिषद द्वारा भूलेख खतौनी अंशत्रुटि सुधार पोर्टल विकसित किया गया है, जो निरंतर संचालित है। इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उनका निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसीलदार हाथरस ने जनसामान्य को अवगत कराया है कि 10 जनवरी 2026 से 15 मार्च 2026 तक एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत खातेदार एवं सह-खातेदार अपनी भूमि से संबंधित अंश निर्धारण में हुई त्रुटियों अथवा लोप के सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विशेष अभियान के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा भूमि प्रबंधक समिति के साथ आयोजित बैठकों में समस्त ग्रामवासी, खातेदार एवं सह-खातेदार निर्धारित तिथि पर आवश्यक वैध दस्तावेजों जैसे भूमि क्रय से संबंधित बैनामा अथवा सक्षम न्यायालय के आदेश की प्रति के साथ उपस्थित होकर अपने क्षेत्र के संबंधित लेखपाल को आवेदन प्रस्तुत करेंगे। लेखपाल द्वारा दस्तावेजों का परीक्षण किए जाने के पश्चात आवेदन को “भूलेख खतौनी अंशत्रुटि सुधार” पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। प्रशासन ने बताया कि विशेष अभियान अवधि के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाएगा, जिससे खातों में अंश निर्धारण से संबंधित त्रुटियों एवं लोप का शीघ्र सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

















