
सादाबाद 18 जनवरी । विधानसभा क्षेत्र में रविवार को वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले शनिवार शाम को तहसील सभागार में सभी बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण एसडीएम मनीष चौधरी ने दिया। एसडीएम ने निर्देश दिए कि रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे। वे मतदाताओं को सूची पढ़कर सुनाएंगे और जानकारी देंगे। यह कार्यक्रम सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 463 बूथों पर एसआईआर के तहत आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान, जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष पूरी हो रही है, वे मौके पर फॉर्म-6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। बीएलओ के पास फॉर्म-6, 7 और 8 पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त, एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत) मतदाताओं की सूची भी बूथों पर उपलब्ध रहेगी। कोई भी मतदाता यदि सूची में अपना नाम देखना, जुड़वाना, हटवाना या संशोधन कराना चाहता है, तो वह रविवार को अपने बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची देख सकता है और आपत्ति दर्ज करा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने बीएलओ और सुपरवाइजरों को पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि वह तथा तहसीलदार तथा अन्य राजस्व कर्मी लगातार भ्रमण पर रहेंगे बूथ लेवल अधिकारी तथा सुपरवाइजर के कार्य का निरीक्षण करेंगे।

















