
हाथरस 18 जनवरी । मथुरा–बरेली हाईवे पर गांव भोजपुर के समीप आज दोपहर एक सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद युवक सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। घटना की जानकारी सबसे पहले सड़क किनारे मूंगफली आदि सामान बेचने वाले एक युवक को मिली, जिसने तत्काल मौके पर पहुंचकर 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल हाथरस लेकर आई। इधर, घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने जिला अस्पताल में घायल के परिजनों की पहचान और संपर्क के लिए काफी प्रयास किए। घायल का क्षतिग्रस्त आईफोन भी चेक किया गया तथा सिम निकालकर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन परिजनों से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल सकी। घायल की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे एक पुलिसकर्मी के साथ अलीगढ़ मेडिकल उपचार के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

















