
हाथरस 18 जनवरी । ब्राह्मण सदैव से सनातन धर्म का ध्वजवाहक रहा है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए ब्राह्मणों ने सदैव त्याग किया है। ब्राह्मण कभी शासन सत्ता का लोभी नहीं रहा। सनातन धर्म को चोट पहुंचाने के लिए हमेशा सबसे पहले ब्राह्मण समाज पर हमला करने का प्रयास किया गया। हर युग में ब्राह्मणों ने संघर्ष किया है और अपने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा की है । हाथरस जंक्शन पर राष्ट्रीय विप्र एकता मंच द्वारा ओम वाटिका गेस्टहाउस में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान समय में ब्राह्मणों पर अत्याचार बढ़ रहा है। सनातन धर्म और राष्ट्र को चोट पहुंचाने वाली शक्तियां आज भी ब्राह्मण समाज को कमजोर करने की कोशिश में जुटी है । इनका मुकाबला करने के लिए संपूर्ण ब्राह्मण समाज सभी प्रकार के भेद मिटाकर एकजुट हो। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न आरक्षण एवं एससी एक्ट गंभीर समस्याएं हैं। इनसे समाज को राहत दिलाने के लिए आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा। सदस्यता अभियान चलाकर प्रत्येक जिले में कम से कम 500 लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा।
यूजीसी में हुए बदलाव का मुद्दा गरमाया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा यूजीसी इक्विटी कमेटी को लेकर जो बदलाव किए गए हैं वह सवर्ण समाज के लिए अभिशाप है। इससे छात्रों के बीच जातिगत भेदभाव की भावना आएगी। छात्रों को छात्र ही रहने देना चाहिए। इसके खिलाफ संगठन 26 जनवरी 2026 को हर घर लाल झंडा अभियान चलाएगा और इसका विरोध पूरे देश में किया जाएगा। श्री चतुर्वेदी ने नीट पीजी में -40 अंक पर प्रवेश दिए जाने के प्रावधान का भी कडा विरोध किया । ऐसे अयोग्य डॉक्टर से कौन इलाज कराएगा।
आशीष शर्मा का किया सम्मान
एएमयू में हुए तिलक विवाद में एएमयू जेएन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत पंडित आशीष शर्मा को जीत मिलने पर फूलमाला पहनकर एवं स्मृति बैठ करके उनका भविष्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की सनातन की लड़ाई में सभी ने मेरा साथ दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी के पत्र के बाद ही जीत संभव हो सकी। आगे भी सनातन के सम्मान में जो हो सकेगा किया जाएगा। जिला अध्यक्ष धर्मेश शर्मा, उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा, कोषाध्य श्याम सुंदर शर्मा, सचिन अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी एवं अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट करके तथा पटका उढा कर और फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरंक्षक ब्रह्मदेव शर्मा ने की एवं संचालन जिला अध्यक्ष धर्मेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय विप्र एकता मंच की जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गणेश चंद्र वशिष्ठ , युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहित उपाध्याय , प्रदेश महासचिव राकेश उपाध्याय, ब्रह्मदेव शर्मा, विनय चतुर्वेदी, डॉ एस सी शर्मा ,नानक चंद पचौरी, संतोष शर्मा, रामगोपाल शर्मा , बृजेश शर्मा ,चंदन पंडित, विनय सारस्वत, प्रदीप शर्मा, सचिन अग्निहोत्री, प्रशांत पाठक, जितेंद्र चतुर्वेदी, सुभाष शर्मा, बॉबी पंडित, शशांक दीक्षित, हर्षित चतुर्वेदी, नितिन उपाध्याय, होमेश मिश्रा, भोलू पंडित , शैलेंद्र पचारी, देवेश दिक्षित, श्यामू मिश्रा, रवि शर्मा, प्रदीप शर्मा, मनोज शर्मा, विपिन अग्निहोत्री ,अतुल शर्मा, गौरव अग्निहोत्री, रामेश्वर उपाध्याय, निधीश एडवोकेट , सुभाष पंडित, विशाल शर्मा, आशु शर्मा, विनय पाठक आदि मौजूद रहे।

















