
हाथरस 18 जनवरी । रामेश्वरम बगीचे में सेवा भारती हाथरस के तत्वाधान में मकर संक्रांति उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सेवा बस्ती केंद्रों से आए बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में संरक्षक ललित किशोर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष डॉ. बी.पी. सिंह, उपाध्यक्ष भंवर सिंह पोऱुष, नगर अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल, मंत्री राजीव आर्य, कोषाध्यक्ष भवतेन्द्र पाल सिंह, विजय कुमार जैन, मयंक जैन, सुरेश अग्रवाल (बर्तन वाले), श्यामवीर सिंह, श्रीमती अनु विमल, श्रीमती आन्या, श्रीमती अलका वार्ष्णेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सेवा भारती के कार्यकर्ताओं एवं शिक्षिकाओं कु. नेहा, कु. काजल, श्रीमती रेनू शर्मा आदि के सहयोग से नगला सिंधी, नगला अलगरजी एवं बाग बेनीराम स्थित सेवा बस्ती केंद्रों के 80 बच्चों को खिचड़ी प्रसादी खिलाई गई। इसके साथ ही बच्चों को बिस्किट, रेवड़ी, गजक, चॉकलेट, नमकीन सहित अनेक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी तथा “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी जयकारों से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम उत्साह, उमंग और सेवा भाव के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
















