
सिकंदराराऊ 18 जनवरी । सिकंदराराऊ क्षेत्र में ट्रामा सेंटर को विधिवत रूप से चालू कराने की मांग को लेकर चल रहे हस्ताक्षर अभियान को आज श्यामपुर मानिकपुर एवं कपासिया गांवों में जबरदस्त जनसमर्थन मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अभियान में भाग लेते हुए क्षेत्र की इस अत्यंत आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा को शीघ्र प्रारंभ कराने की पुरजोर मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी राकेश सिंह राणा ने कहा कि हाथरस जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल और लाचार स्थिति में है। उन्होंने कहा कि “सरकार मस्त है और जनता त्रस्त है”, इलाज के अभाव में गरीब और जरूरतमंद लोग दम तोड़ने को मजबूर हैं, जबकि करोड़ों रुपये की लागत से बना ट्रामा सेंटर आज भी पूरी तरह संचालित नहीं हो पा रहा है। राकेश सिंह राणा ने स्पष्ट किया कि ट्रामा सेंटर का संचालन किसी राजनीतिक लाभ का विषय नहीं, बल्कि हजारों लोगों की जान बचाने से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार और प्रशासन ने शीघ्र ही ट्रामा सेंटर को पूर्ण रूप से चालू नहीं किया, तो यह आंदोलन और अधिक तेज किया जाएगा।हस्ताक्षर अभियान में ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। सभी ने एक स्वर में कहा कि ट्रामा सेंटर का चालू होना क्षेत्र की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इसके लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा। इस अभियान में कुलदीप पुण्डीर, सोनू पुण्डीर, कल्लू सिंह नेताजी, जयपाल सिंह लोधी, ठाकुरदास लोधी, डॉ. सर्वेश लोधी, प्यारेलाल लोधी, विजयपाल लोधी, गिरीश राजपूत, अर्जुन, सुरेश, महेश सिंह राणा, विनोद पुण्डीर, सामी अख्तर कुरैशी, शीलू सिसोदिया, सत्तू पंडित, विजय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
















