
हाथरस 18 जनवरी । हाथरस में मथुरा–बरेली हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अंतर्गत गांव भोजपुर के पास एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल हाथरस पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया। फिलहाल घायल की पहचान और हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

















