
हाथरस 18 जनवरी । मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर वार्ष्णेय महिला वेलफेयर द्वारा रावत शिक्षासमिति में ( मूक-बधिर )बच्चों के लिए विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने बच्चों को प्रेमपूर्वक मैगी खिलाई एवं मिठाइयों का वितरण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना एवं समाज में सेवा व संवेदनशीलता का संदेश देना रहा। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एक-दूसरे के प्रति सहयोग और करुणा की भावना सिखाते हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। संस्था के सदस्यों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा वार्ष्णेय, जिला सचिव वंदना वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष श्वेता वार्ष्णेय, नगर सचिव रेशू वार्ष्णेय, नगर कोषाध्यक्ष रचना वार्ष्णेय, नगर उपकोष अध्यक्ष टीना वार्ष्णेय, सलाहकार पूजा वार्ष्णेय व महिला संयोजिका पल्लवी, मंजू सुधा आदि सदस्य उपस्थित रही।














