बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मलिन गली हाथरस निवासी श्री विपिन बिहारी गोयल जी (रेमंड वाले) पुत्र स्वर्गीय श्री गौरीशंकर गोयल का आकस्मिक निधन दिनांक 17/01/2026 दिन शनिवार को हो गया है, उनकी शवयात्रा/अंतिम यात्रा कल रविवार दिनांक 18/01/2026 को प्रातः 9 बजे निज निवास मलिन गली से इगलास अड्डा स्थित पत्त्थर वाली शमशान घाट पर जायेगी। हमारा हाथरस श्री विपिन बिहारी जी गोयल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। हमारा हाथरस श्री विपिन बिहारी गोयल जी (रेमंड वाले) के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल – मुकेश गोयल ( पुत्र), कार्तिकेयन गोयल (पोत्र गण)
फर्म –
- विपिन बिहारी मुकेश कुमार रेमंड वाले
- ब्रांड पैक
संपर्क सूत्र – 9319724913, 9068365666
















