
हाथरस 17 जनवरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह उत्सवों में से एक सामाजिक समरसता के पावन पर्व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आज महावीर शाखा मंडी समिति द्वारा श्री हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवक, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश बंसल ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में नगर संघचालक डा. पीपी सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस मौके पर सांसद अनूप प्रधान, सदर विधायक अंजुला माहौर, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी, ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडे आदि के अलावा सह विभाग कार्यवाह अजय, जिला संपर्क प्रमुख मुकेश, नगर कार्यवाह भानु, नगर पर्यावरण प्रमुख अमन, जिला योग प्रमुख राजेश, उमाशंकर, मनोज अग्निहोत्री, शाखा कार्यवाह रवि, शारीरिक प्रमुख प्रबल प्रताप एवं प्रमोद अग्निहोत्री सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस आयोजन के माध्यम से मकर संक्रांति के सामाजिक समरसता के संदेश को मजबूती मिली और स्थानीय स्तर पर सामाजिक एकता का सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।
















