
हाथरस 17 जनवरी । देवर अश्लील हरकत करता है, ससुराल के लोगों ने पीटते-पीटते विवाहिता के तीन दांत तोड़ दिए। कोतवाली सासनी के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर दहेज व शारीरिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी वर्ष 2022 में सलेमपुर जिला बुलन्दशहर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल के लोग उसे अतिरिक्त दहेज के लिए तंग व परेशान करने लगे। विवाह के बाद से ही अतिरिक्त दहेज में एक बुलट मोटर साइकिल व एक लाख रुपया की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को तरह तरह से तंग परेशान करने व मारने पीटने लगे। जबरन उसका स्त्रीधन छीनकर अपने कब्जे में कर लिया, आरोप है कि देवर आये दिन बदनीयती से विवाहिता के साथ अश्लील हरकत करता, इस बात की शिकायत करने पर ससुराल के लोग उसको बुरी तरह मारते पीटते व मारपीट कर विवाहिता के तीन दांत तोड दिये। इस बात की शिकायत करने पर मायके के लोगों ने ससुराल के लोगों को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने। वर्ष 2024 में विवाहिता ने एक बेटी को जन्म दिया। आपरेशन में खर्च हुए 40 हजार रुपए भी पिता ने ही दिए। उसके बाद दुर्भाग्यश ससुरालीजनांे की लापरवाही के कारण बेटी मर गई। इसके बाद भी ससुराल के लोगों का उत्पीडन कम नहीं हुआ। अब इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।
















