शराब पीने से टोका तो कर दी फायरिंग, दुकान में छिपकर में बचाई जान, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

हाथरस 17 जनवरी । आगरा रोड बम्बा के निकट एक महिला और उसके परिवार पर कथित तौर पर असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर दी। कोतवाली सदर इलाके के नगला भोजा निवासी शशी पत्नी निरंजन लाल का बम्बा पर प्लाट है। आरोप है कि कुछ युवक वहां शराब पी रहे थे, जिसकी शिकायत लोगों ने शशी से की। महिला अपने पति व पुत्रों ललित व दीपक के साथ प्लाट देखने गईं और शराब पी रहे युवकों को टोका। इस पर आरोपियों ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। परिजन अपनी जान बचाने के लिए पास स्थित विजेन्द्र की दुकान में छिप गए, लेकिन आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की और उन्हें बाहर निकालने की धमकी दी। मामले की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
















