सादाबाद 17 जनवरी । आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर डिवाइडर कट बंद किए जाने को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। सादाबाद इंटर कॉलेज के पास माधव कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित मुख्य कट को बंद किए जाने से व्यापार प्रभावित होने की आशंका जताते हुए व्यापारियों ने एसडीएम मनीष चौधरी से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। व्यापारियों ने बताया कि यह कट बाजार में प्रवेश का मुख्य मार्ग है, जिससे ग्राहक, ट्रक, पिकअप व अन्य मालवाहक वाहन दुकानों तक पहुंचते हैं। कट बंद होने से ग्राहकों को लंबा चक्कर लगाकर आना पड़ेगा, वहीं माल लाने-ले जाने में भी कठिनाई होगी, जिससे व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। व्यापारियों ने कट को पुनः खोले जाने की मांग की। गौरतलब है कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी अतुल वत्स के निर्देश पर ब्रजभूमि एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा की जा रही है। लगभग एक पखवाड़े पूर्व जिलाधिकारी ने हाईवे का निरीक्षण कर डिवाइडर के बीच छोड़े गए अवैध व असुरक्षित कटों को बंद करने के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में उक्त कट को भी बंद किया गया है। एसडीएम मनीष चौधरी ने व्यापारियों की बात सुनते हुए आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी और जिलाधिकारी से चर्चा के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
अतिक्रमण हटाओ अभियान पर भी उठा सवाल, समाधान दिवस में पहुंचे बसपा नेता
नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भी मामला तूल पकड़ता जा रहा है। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान बसपा नेता डॉ. अविन शर्मा ने एसडीएम से मुलाकात कर व्यापारियों के कथित उत्पीड़न का मुद्दा उठाया। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों को परेशान न करने की मांग की। इससे पूर्व शुक्रवार को पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल भी व्यापारियों का पक्ष रखते हुए एसडीएम से मिल चुके हैं। नेताओं का कहना है कि वे अतिक्रमण हटाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन अभियान के दौरान वैध दुकानों को नुकसान पहुंचाना गलत है। एसडीएम मनीष चौधरी ने स्पष्ट किया कि जिन व्यापारियों की दुकानों के नक्शे नगर पंचायत से स्वीकृत हैं, उन्हें नहीं छेड़ा जाएगा। वहीं नगर पंचायत अथवा राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि यदि किसी को व्यक्तिगत रूप से परेशान किया जा रहा है, तो वे सीधे उनसे संपर्क करें, ताकि जांच कर न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
















