
हाथरस 17 जनवरी । थाना कोतवाली नगर पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए छह सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कल शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर हाथरस किला स्टेशन के पीछे की गई। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 19,500 रुपये नकद, 05 मोबाइल फोन, 02 कैलकुलेटर, सट्टा पर्ची व पेन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में बॉबी ठाकुर निवासी नगला चौबे थाना हाथरस गेट, श्यामसुंदर निवासी गणेशगंज खातीखाना, राहुल अग्रवाल निवासी गली नं. 1 भुजापीर, अभय उर्फ मोनू निवासी चक्की बाजार, आसीफ व समद निवासी काशीराम कॉलोनी जलेसर रोड थाना कोतवाली नगर शामिल हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह राघव थाना कोतवाली नगर एवं प्रभारी एंटी थेफ्ट टीम सुरेंद्र सिंह मय टीम शामिल रही।
















