
हाथरस 17 जनवरी । सरस्वती महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शनिवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता महाविद्यालय परिसर में उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मृदुल दीक्षित एवं एबीवीपी पदाधिकारियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण नमन के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने मुख्य अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेज व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के अंत में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों एवं आदर्शों को याद करते हुए युवाओं से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और युवाओं में अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर डॉ. आनंद चक्रवर्ती, डॉ. गोपेश सिंह, डॉ. राजकुमार, पवन पाठक, हर्ष पारस, पवन पंडित, सर्वेश शर्मा, अतुल कुमार सहित एबीवीपी के पदाधिकारी, महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
















