
हाथरस 16 जनवरी । हाथरस के सासनी-नानऊ मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य आगामी मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा। लगभग 18.96 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस मार्ग का निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से जारी है। कुल 12 किलोमीटर लंबी सड़क में अब तक 11.760 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष हिस्से पर तेजी से काम चल रहा है। निर्माण कार्य की प्रगति को देखते हुए शासन ने नई कार्य समाप्ति तिथि जारी कर दी है। मार्ग के चौड़ीकरण के बाद क्षेत्र के लोगों को यातायात में सुविधा मिलने के साथ-साथ दुर्घटनाओं में कमी की उम्मीद है। सासनी-नानऊ मार्ग क्षेत्र का एक प्रमुख संपर्क मार्ग है, जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क का चौड़ीकरण पूरा होने के बाद सासनी, नानऊ सहित आसपास के गांव और कस्बे सीधे लाभान्वित होंगे। इससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और लोगों की आवाजाही सुरक्षित और सुविधाजनक होगी।

















