
हाथरस 16 जनवरी । जिले में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, कॉम्पोजिट, उच्च प्राथमिक और सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से जुड़े विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल का समय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक रहेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने कहा है कि इस आदेश का पालन सभी विद्यालय संचालकों के लिए अनिवार्य है। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश का पालन न करने पर संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शीतलहर और कोहरे के मद्देनज़र यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

















